लाइनमैन की मौत के मामले में इंजीनियर और ठेकेदार गिरफ्तार |

लाइनमैन की मौत के मामले में इंजीनियर और ठेकेदार गिरफ्तार

लाइनमैन की मौत के मामले में इंजीनियर और ठेकेदार गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 15, 2021/12:37 pm IST

मुजफ्फरनगर, 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक लाइनमैन की मौत के सिलसिले में एक साइट इंजीनियर और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कैराना पुलिस थाना अंतर्गत खुरकान गांव में पिछले साल नौ जुलाई को बिजली के एक खंभे की मरम्मत के दौरान लाइनमैन, विशाल की मौत हो गई थी।

थाना प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि साइट इंजीनियर, कुलदीप और ठेकेदार इमरान को गिरफ्तार कर धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक लाइनमैन को बिजली की आपूर्ति काटे बिना मरम्मत का कार्य करने का निर्देश दिया गया था।

दुर्घटना के बाद इस सिलसिले में मामला इस साल 21 फरवरी को दर्ज किया गया था।

भाषा

नेहा शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers