इटावा में आभूषण व्यापारी ने पत्नी बच्चों को जहर दे कर मार डाला, फिर की आत्महत्या की कोशिश |

इटावा में आभूषण व्यापारी ने पत्नी बच्चों को जहर दे कर मार डाला, फिर की आत्महत्या की कोशिश

इटावा में आभूषण व्यापारी ने पत्नी बच्चों को जहर दे कर मार डाला, फिर की आत्महत्या की कोशिश

Edited By :  
Modified Date: November 12, 2024 / 11:16 AM IST
,
Published Date: November 12, 2024 11:16 am IST

इटावा (उप्र), 12 नवंबर (उप्र) जिले में एक आभूषण व्यापारी ने सोमवार को अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर कथित तौर पर मार डाला और फिर इटावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार देर रात बताया कि शहर क्षेत्र के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में चार मंजिला एक मकान में चार भाई अपने अपने परिवार के साथ एक-एक मंजिल पर रह रहे थे। उन्होंने बताया कि इनमें से आभूषण व्यापारी मुकेश वर्मा की पत्नी रेखा (40), उनकी दो बेटियों भव्या (22), काव्या (17) और बेटे अभीष्ट (12) के शव अलग-अलग कमरों में पड़े मिले।

उन्होंने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब सोमवार की शाम मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी और बच्चों के शवों के फोटो अपने मोबाइल फोन के स्टेटस पर अपलोड किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, स्टेटस देखने के बाद मकान में रह रहे भाइयों ने कमरों की जांच की तो वहां शव देख कर हड़कंप मच गया। मुकेश वर्मा घर पर नहीं था, वह आत्महत्या करने के लिए इटावा रेलवे स्टेशन पर था।

कुमार ने बताया कि मुकेश वर्मा को मरुधर एक्सप्रेस के आगे कूदता देख लोगों ने शोर मचाया। ट्रेन रुकने के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने उसे ट्रेन के नीचे रेलवे ट्रैक के बीच से निकाला। मुकेश वर्मा को मामूली चोटें आई हैं।

एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)