सहारनपुर जिले में सड़क हादसे में पूर्व सैन्यकर्मी की मौत

सहारनपुर जिले में सड़क हादसे में पूर्व सैन्यकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - March 21, 2022 / 09:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

सहारनपुर (उप्र), 21 मार्च (भाषा) उतरप्रदेश में सहारनपुर जिले के बेहट थानाक्षेत्र में एक सड़क हादसे में अवकाशप्राप्त एक फौजी की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई ।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि चाटकी ग्राम के निवासी पूर्व सैन्यकर्मी सेवाराम (65) अपनी पत्नी रामकली के साथ मोटरसाइकिल कलसिया की ओर जा रहा था, तभी हरिपुर गांव के निकट तेज गति से आ रही एक अन्य वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

तोमर के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार पूर्व सैनिक एवं उनकी पत्नी गिर गयीं और इस हादसे में सेवाराम की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गईं । पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन चालक चालक को गिरफतार कर लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया है ।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार

राजकुमार