गाजियाबाद (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) कनाडा के टोरंटो में अप्रैल 2022 में एक सबवे स्टेशन के बाहर हमलावरों की गोली का शिकार हुए प्रबंधन के छात्र कार्तिक वासुदेव के परिजन को बृहस्पतिवार को टोरंटो की अदालत में मामले की अंतिम सुनवाई शुरू होने पर एक बार फिर इंसाफ की उम्मीद जागी है।
कार्तिक का परिवार टोरंटों में हो रही मामले की अंतिम सुनवाई में गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके की राजेंद्र नगर कॉलोनी में अपने घर से ऑनलाइन शामिल हो रहा है।
कार्तिक के पिता जितेश वासुदेव ने ‘पीटीआई—भाषा’ को फोन पर बताया कि वह वाद परीक्षण के दौरान दो बार टोरंटो गए थे और लगभग एक सप्ताह पहले ही गाजियाबाद लौटे हैं।
वासुदेव द्वारा साझा की गई एक खबर के अनुसार, आरोपी रिचर्ड जोनाथन एडविन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद दो अनजान लोगों की हत्या करने की बात कुबूल की है।
उन्होंने कहा कि मामले की अंतिम सुनवाई मीडिया के लिए खुली है।
कार्तिक जनवरी 2022 में प्रबंधन में परास्नातक (एमबीए) की शिक्षा हासिल करने के लिए टोरंटो गये थे। उसी साल सात अप्रैल को शेरबोर्न सबवे स्टेशन के बाहर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके शव को टोरंटो से गाजियाबाद वापस लाया गया और हिंडन नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उस समय वासुदेव ने यह भी कहा कि जब कार्तिक का शव दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा तो सरकार ने शव को गाजियाबाद ले जाने के लिए कोई मदद नहीं की थी और जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी श्मशान घाट पर मौजूद नहीं था।
भाषा सं. सलीम रंजन
रंजन