बलिया में छात्र-छात्रा और युवती के कथित अपहरण के मामलों में प्राथमिकी दर्ज

बलिया में छात्र-छात्रा और युवती के कथित अपहरण के मामलों में प्राथमिकी दर्ज

बलिया में छात्र-छात्रा और युवती के कथित अपहरण के मामलों में प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: January 31, 2026 / 01:07 pm IST
Published Date: January 31, 2026 1:07 pm IST

बलिया (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) बलिया जिले में एक छात्र और छात्रा तथा युवती के कथित रूप से अपहरण के अलग अलग मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव का 10वीं कक्षा का छात्र 15 वर्षीय आदित्य कुमार साहनी 27 जनवरी की सुबह घर से साइकिल से राम अवतार इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए निकला था लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

उभांव थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने शनिवार को बताया कि इस मामले में छात्र के पिता श्रवण कुमार साहनी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दूसरी घटना में बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा 30 जनवरी को तड़के घर से लापता हो गई।

पुलिस के अनुसार छात्रा की मां की शिकायत पर शुक्रवार को सलमान अहमद के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) व 87 (जबरन विवाह के लिए अपहरण) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उधर एक अन्य घटना में बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती 11 जून 2025 को ब्यूटी पार्लर में सिलाई का कार्य सीखने गई थी, तभी गुजरात के सोनी बाग के राजू नामक युवक ने मुकेश और उसकी पत्नी कुंती के सहयोग से युवती का अपहरण कर लिया।

इस मामले में पिता की शिकायत पर शुक्रवार को राजू, मुकेश और उसकी पत्नी कुंती के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) व 87 में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने शनिवार को बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत के आदेश पर शुक्रवार को मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में