गोरखपुर (उप्र), 12 अक्टूबर (भाषा) गोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन पर सोनबरसा ओवरब्रिज पर रविवार को एक चलती एम्बुलेंस में आग लग गई, जिसके बाद सीएनजी टैंक में विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, एम्बुलेंस के एयर कंडीशनर में ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण आग लगी, जिससे पूरी एम्बुलेंस आग की चपेट में आ गई, जिसके कुछ देर बाद सीएनजी टैंक में विस्फोट हो गया।
घटना के कारण राजमार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे हुई, जब वाराणसी के निवासी ड्राइवर संतोष कुमार की एम्बुलेंस में बिहार के चंपारन की निवासी मरीज नीलम देवी को अस्पताल से घर ले जाया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार सोनबरसा ओवरब्रिज के पास एसी यूनिट से चिंगारियां निकलने लगीं और देखते ही देखते वाहन में आग लग गई।
पुलिस ने कहा कि चालक ने तुरंत वाहन रोका और स्थानीय लोगों की मदद से मरीज व दो अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद एम्बुलेंस का सीएनजी टैंक फट गया, विस्फोट के कारण आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और यातायात प्रभावित हुआ।
एम्स थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियां और पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद वाहन को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और मरीज़ व उसके परिजन किसी दूसरे वाहन से रवाना हो गए।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट होना पाया गया है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब