Road Accident News Today: डबल डेकर बस ने सवारियों से भरी टेंपो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Road Accident News Today: डबल डेकर बस ने सवारियों से भरी टेंपो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Road Accident News Today: डबल डेकर बस ने सवारियों से भरी टेंपो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Road Accident News Today | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 15, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: April 15, 2025 4:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हादसा बहराइच-गोंडा मार्ग पर, ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय टेंपो की बस से भिड़ंत
  • एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल।
  • टेंपो में सवार थे 16 लोग, घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज व लखनऊ में जारी।

बहराइच: Road Accident News Today उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक सवारियों से भरी टेंपो को डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें दो की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है।

Read More: Indian Railway News: प्रकृति में बसी जगहों को ‘देश के दिल’ से जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक, यहां देखें तस्वीरें 

Road Accident News Today मिली जानकारी के अनुसार, घटना बहराइच-गोंडा मार्ग पर हुई है। बताया जा रहा है ​कि सवारियों से भरे टेंपों ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रही बस से उसकी भिडंत हो गई। टक्कर इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि टेंपो में 16 लोग सवार थे। कई लोग टेंपो में ही फंस गए और कई लोग दूर तक छिटक गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। टेंपो में फंसे और छिटके लोगों को उठा-उठाकर सड़क किनारे किया गया। जब तक लोगों को अस्पताल पहुंचाया जाता अमजद (50), मरियम (60), अलीम (12), फहद (4) और मुन्नी (40) की मौत हो चुकी थी।

 ⁠

Read More: राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा! 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी और सभी के शव को पीएम के लिए भेज दी। बताया जाता है कि कोल्हुवा में मोहम्मद याकूब के विवाह के बाद दावते वलीमा थी। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले रिश्तेदार उसी में शामिल होने टेंपो से जा रहे थे। पूरा टेंपो बुक किया गया था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है। कुछ घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।