गणतंत्र दिवस पर पहली बार नौ राज्यों के कलाकारों ने दीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
गणतंत्र दिवस पर पहली बार नौ राज्यों के कलाकारों ने दीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
लखनऊ, 26 जनवरी (भाषा) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानसभा मार्ग पर संस्कृति विभाग की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुतियां दी गईं।
एक बयान के मुताबिक इस वर्ष पहली बार नौ राज्यों के 200 कलाकारों ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर आधारित प्रस्तुतियां दीं।
बयान के अनुसार गुजरात, बिहार, असम, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया।
अरुणाचल प्रदेश के कलाकारों ने सिंगफो व निशि जनजाति के लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
बिहार के मिथिलांचल का झिझिया नृत्य, छत्तीसगढ़ का राउत नाचा, गुजरात का ढाल-तलवार रास तथा जम्मू-कश्मीर का रऊफ नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
मध्य प्रदेश के बधाई, महाराष्ट्र के लेजियम, सिक्किम के तमांग सेलो और त्रिपुरा के जनजातीय लोक नृत्य ने विविधता में एकता की सुंदर झलक प्रस्तुत की।
उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने भी प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन किया। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के कलाकारों ने कथक, अयोध्या के बधावा और फारूवाही लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में मथुरा का शंख वादन और मयूर लोक नृत्य, साथ ही प्रयागराज का ढेढ़िया लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
इसके अतिरिक्त, स्कूली छात्रों के समूहों ने भी राष्ट्रीय एकता विषय पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
भाषा जफर जोहेब
जोहेब


Facebook


