Ghaziabad cylinder blast: Four people of same family killed, many injured

सिलेंडर ब्लास्ट: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, कई घायल

सिलेंडर ब्लास्ट: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, कई घायल Ghaziabad cylinder blast: Four people of same family killed

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 5, 2022/8:08 pm IST

Ghaziabad cylinder blast: गाजियाबाद | उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में बुधवार को एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 10 माह की इनायत, सानिया (15), शबनूर (21) और रुकैया (24) के रूप में हुई है।

Read more: यूनिवर्सल चार्जर पर बड़ा फैसला! इन Electronic Devices के लिए बढ़ेगी टेंशन, जानें नए नियम 

मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने मीडिया को बताया कि सिलेंडर के पाइप में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ। लोनी के बबलू गार्डन कॉलोनी इलाके में पूर्वाह्न करीब 11 बजे भोजन पकाते समय यह हादसा हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की दीवारें और छत मलबे में तब्दील हो गए, जिसमें छह लोग दब गए।

दमकल की टीम ने उत्खनन की मदद से सभी को बाहर निकाला और उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया।

Read more: उद्धव ठाकरे के परिवारवाद पर हमला, हरिवंश राय बच्चन की पंक्ति शेयर कर सीएम ने कसा तंज 

Ghaziabad cylinder blast: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि दो अन्य लोगों का लोनी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों का पर्याप्त इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें