कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 12:27 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 नवम्बर (भाषा) जुआ खेलने की शिकायत के बावजूद कर्तव्य का पालन करने में लापरवाही बरतने के आरोप में बुढ़ाना के थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव सुमन के मुताबिक, शनिवार को शिकायत मिली थी कि बुढ़ाना इलाके में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बावजूद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी बुढ़ाना ब्रजेश कुमार शर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक निरंकार देव शर्मा और हेड कांस्टेबल मोनू राणा को निलंबित कर दिया गया है ।

एसएसपी के अनुसार, कर्तव्य के पालन में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि इस बीच जिले के बुढ़ाना कस्बे में पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 5600 रुपये नकद, 16 मोबाइल फोन आदि जब्त किए गए।

भाषा सं जफर

मनीषा संतोष

संतोष