गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त ने पदभार ग्रहण किया

गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त ने पदभार ग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - November 30, 2022 / 09:20 PM IST,
    Updated On - November 30, 2022 / 09:20 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 30 नवंबर (भाषा) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त के तौर पर बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।

अभिसूचना ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति से लौटे वर्ष 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठित अपराध पर रोक लगाना है और इसके लिए शहर की सड़कों तथा गलियों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि शहर के तीन नवगठित क्षेत्रों में पुलिस उपायुक्तों की तैनाती की जाएगी और साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए तकनीकी रूप से दक्ष पुलिसकर्मियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी।

पुलिस के काम में राजनीतिक दखलंदाजी से जुड़े एक सवाल पर मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक नेता लोकतंत्र का एक प्रमुख हिस्सा हैं और उनके सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल