राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा अन्य विपक्षी नेताओं ने रावत और अन्य की मौत पर शोक जताया |

राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा अन्य विपक्षी नेताओं ने रावत और अन्य की मौत पर शोक जताया

राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा अन्य विपक्षी नेताओं ने रावत और अन्य की मौत पर शोक जताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : December 8, 2021/10:08 pm IST

लखनऊ, आठ दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर शोक जताया है।

राज्यपाल पटेल ने भारतीय सशस्त्र बलों के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘सीडीएस बिपिन रावत सच्चे देश भक्त थे। उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं अपनी शोक संवेदनाएं हेलीकॉप्टर दुर्घटना के सभी मृतकों के परिजनों से सम्बद्ध करती हूं।’’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सीडीएस (प्रमुख रक्षा अध्यक्ष) जनरल बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है। एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में रावत जी सदैव याद किए जाएंगे। उनका असामयिक निधन राष्ट्र के लिये अपूरणीय क्षति है।’’

योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘सैन्य अधिकारियों एवं कर्मियों का आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है। असमय दिवंगत हुए माँ भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें। ॐ शांति!’’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, ”कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी एवं 11 अन्य की मृत्यु पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि! जनरल रावत जी के शौर्यपूर्ण जीवन को नमन। कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर के हादसे की ख़बर देश के लिए बेहद चिंतनीय एवं दुखद है। सभी के सुरक्षित जीवन के लिए हृदय से प्रार्थना।”

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ”देश के सर्वोच्च 5 स्टार रैंक के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ व पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित कई सैन्य अफसरों की आज तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत अति दुखद व जबरदस्त क्षति। मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उनके परिवार व अन्य सभी को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे।”

गौरतलब है कि तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई है।

भाषा जफर अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers