आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन पर हेल्थ कियोस्क स्थापित किया गया

आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन पर हेल्थ कियोस्क स्थापित किया गया

  •  
  • Publish Date - October 15, 2021 / 09:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

आगरा, 15 अक्टूबर (भाषा) रेलवे ने आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर स्वचालित हेल्थ कियोस्क (एक तरह का बूथ) स्थापित किया है जहां यात्री मामूली शुल्क देकर सामान्य जांचे करा सकते हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के आगरा मंडल के अधिकारी ने बताया कि यात्री इन कियोस्क पर महज 35 रुपये का शुल्क देकर हिमोग्लोबिन, शर्करा, रक्तचाप, वजन आदि नाप सकेंगे।

एनसीआर आगरा के प्रवक्ता एसके श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एक-एक स्वचालित हेल्थ कियोस्क आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्थापित किया गया है और इसने बृहस्पतिवार से काम करना शुरू कर दिया है। यात्री 35 रुपये देकर अपनी स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि इन कियोस्क को नयी नवोन्मेषी गैर शुल्क राजस्व विचार योजना के तहत स्थापित किया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि यात्री अपनी जांच रिपोर्ट व्हाट्सऐप पर प्राप्त कर सकेंगे।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश