गैस सिलेंडर फटने से मकान ध्वस्त, एक महिला की मौत, सात अन्य घायल

गैस सिलेंडर फटने से मकान ध्वस्त, एक महिला की मौत, सात अन्य घायल

उन्होंने बताया कि इनमें एक महिला शमीमा (28) की मौत हो गई,जबकि सात अन्य घायल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : June 27, 2022/9:31 pm IST

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी थानाक्षेत्र के समर गार्डन इलाके स्थित एक मकान में सोमवार दोपहर एक रसोई गैस सिलेंडर फटने से पूरा मकान ध्वस्त हो गया और एक महिला की मौत हो गई जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: युवाओं को नौकरी करने का सुनहरा मौका, इस विभाग में 800 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि थानाक्षेत्र लिसाड़ी के समर गार्डन इलाके में 60 फुटा रोड स्थित एक मकान में आज दोपहर रसोई गैस सिलेंडर फटने से पूरा मकान धराशाई हो गया।

यह भी पढ़ें: राजधानी के आसपास पानीपुरी पर रोक, बेचते या खाते दिखे तो होगी कड़ी कार्रवाई, जाने क्या है कारण 

उन्‍होंने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आठ लोगों को मलबे से निकाला। उन्होंने बताया कि इनमें एक महिला शमीमा (28) की मौत हो गई,जबकि सात अन्य घायल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, हालांकि सभी लोग निकाले जा चुके हैं फिर भी कहीं कोई अंदर ना फंसा हो इसके लिए अभी तलाश अभियान जारी है।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें