मैं गांधी परिवार का सेवक हूं: के. एल. शर्मा

मैं गांधी परिवार का सेवक हूं: के. एल. शर्मा

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 10:47 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 10:47 PM IST

अमेठी, तीन मई (भाषा) अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के. एल. शर्मा ने खुद को गांधी परिवार का ‘सेवक’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि गांधी परिवार उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगा वह उसे निभाएंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी रहे शर्मा पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं, वह चार दशकों से भी ज्यादा समय से गांधी परिवार के लिए काम कर रहे हैं।

शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”मैं हमेशा से गांधी परिवार का सेवक रहा हूं और परिवार अपने सेवक को जो भी जिम्मेदारी सौंपेगा मैं उसे निभाऊंगा।”

शर्मा 60 के दशक में रायबरेली के भुएमऊ में गांधी परिवार के विश्राम गृह में रहते थे।

शर्मा ने कहा कि अगर गांधी परिवार का कोई सदस्य अमेठी सीट से चुनाव लड़ता तो उन्हें अच्छा लगता लेकिन चूंकि अब उन्हें अमेठी से प्रत्याशी बनाया गया है लिहाजा वह पार्टी के आदेश को स्वीकार करते हैं।

शर्मा ने यहां गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में कहा, ‘मैं आज भी चाहता हूं कि गांधी परिवार अमेठी से चुनाव लड़े लेकिन परिवार द्वारा दिए गए आदेशों को स्वीकार करना मैं अपना कर्तव्य मानता हूं।’

उन्होंने कहा, ”मैं हमेशा गांधी परिवार का सेवक रहा हूं और गांधी परिवार ने अपने सेवक को जो भी जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निभाऊंगा।”

कांग्रेस ने काफी समय से जारी अनिश्चितता और अटकलों पर विराम लगाते हुए किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाषा जफर सलीम शोभना

शोभना