उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अवैध हथियारों की फैक्टरी का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अवैध हथियारों की फैक्टरी का भंडाफोड़

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 07:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

मुजफ्फरनगर, 13 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर जिले में बृहस्पतिवार को अवैध हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ कर 15 आग्नेयास्त्र जब्त किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक नहर पर बने पुल के पास जर्जर इमारत से 11 पिस्तौल, तीन बंदूक, एक रिवॉल्वर, 13 बैरल और आग्नेयास्त्रों का अन्य समान बरामद किए गए।

इस संबंध में नूर मोहम्मद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल करने के लिये अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था।

चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने हथियारों की तस्करी के खिलाफ अभियान शुरू किया है। मुजफ्फरनगर में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश