बहराइच में वन विभाग के ‘शूटर’ ने बच्ची को उठाकर ले जाने वाले भेड़िए को मार गिराया

बहराइच में वन विभाग के ‘शूटर’ ने बच्ची को उठाकर ले जाने वाले भेड़िए को मार गिराया

बहराइच में वन विभाग के ‘शूटर’ ने बच्ची को उठाकर ले जाने वाले भेड़िए को मार गिराया
Modified Date: November 15, 2025 / 09:41 pm IST
Published Date: November 15, 2025 9:41 pm IST

बहराइच (उप्र), 15 नवम्बर (भाषा) बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र में लोधनपुरवा गांव से तीन दिन पहले एक बच्ची को उठाकर ले जाने वाले भेड़िए को वन विभाग के शूटर ने शनिवार शाम मार गिराया। विभागीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि बृहस्पतिवार सुबह घर के बाहर धूप में खेल रही चार वर्षीय बच्ची जाह्नवी को भेड़िया उठाकर ले गया था। करीब एक किलोमीटर दूर नदी के पास भेड़िए के पदचिन्ह मिले थे। वन विभाग की टीम ड्रोन एवं शूटर तथा विशेषज्ञों के साथ उसकी तलाश में लगी हुई थी।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव के अनुसार शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे कैसरगंज ब्लॉक के लोधनपुरवा में तलाश अभियान के दौरान एक भेड़िया दिखाई दिया। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर उसे पकड़ने की कोशिश की गयी। इस बीच वन विभाग के शूटर ने गोली चला दी, गोली लगने से भेड़िए की मौत हो गयी।

 ⁠

यादव के मुताबिक मृत वन्यजीव का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बहराइच जनपद की कैसरगंज एवं महसी तहसील के गांवों में नौ सितम्बर से शुरू हुए भेड़ियों के हमले में छः बच्चों एवं एक बुजुर्ग दम्पत्ति समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 31 लोग घायल हुए हैं।

ताजा घटना बृहस्पतिवार की थी, जिसमें घर के बाहर खेल रही लोधनपुरवा गांव की जाह्नवी को भेड़िया उठाकर ले गया था। अभी तक बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका है।

हमलों के बाद 27 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंचकर हवाई सर्वेक्षण कर भेड़िए को सुरक्षित पकड़ने और पकड़े ना जाने पर उसे गोली मारने के निर्देश दिए थे। 28 सितम्बर से अभी तक तीन भेड़िए मारे जा चुके थे, आज चौथा भेड़िया मारा गया है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में