उत्तर प्रदेश के बुधाना गांव में लोगों ने भाजपा प्रत्याशी के सामने उनके खिलाफ नारेबाजी की |

उत्तर प्रदेश के बुधाना गांव में लोगों ने भाजपा प्रत्याशी के सामने उनके खिलाफ नारेबाजी की

उत्तर प्रदेश के बुधाना गांव में लोगों ने भाजपा प्रत्याशी के सामने उनके खिलाफ नारेबाजी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 25, 2022/10:12 pm IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 25 जनवरी (भाषा) बुधाना से भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक और सीट से पार्टी के उम्मीदवार उमेश मलिक को मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र की एक गली से गुजरते हुए लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा।

विधायक चुनाव से जुड़़े किसी काम से अपने समर्थकों के साथ रसूलपुर जतन गांव पहुंचे थे। इस दौरान गली में दोनों ओर खड़े ग्रामीणों ने मलिक और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मंशा साफ कर दी। उन्होंने समाजवादी पार्टी – राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी राजपाल बलियान के पक्ष में भी नारे लगाए।

ग्रामीणों द्वारा मलिक का विरोध किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि केन्द्र द्वारा वापस लिए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले भारतीय किसान यूनियन का मुख्यालय बुधाना विधानसभा क्षेत्र के सिसौली में स्थित है।

मलिक को रविवार को मंसूरपुर के गांव में पिछले चुनावी वादों को लेकर तमाम सवालों का सामना करना पड़ा था।

भाषा अर्पणा उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)