OBC मोर्चा के महामंत्री को बीजेपी ने किया निष्कासित, पार्टी के खिलाफ कर रहे थे ये काम
Inderpal Prajapati Bajrangi expelled from BJP: OBC मोर्चा के महामंत्री को बीजेपी ने किया निष्कासित, पार्टी के खिलाफ कर रहे थे ये काम
Betul Hospital Me Engineer Ki Pitai
गाजियाबाद: Inderpal Prajapati Bajrangi expelled from BJP उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीजेपी ने OBC मोर्चा के गाजियाबाद महामंत्री इंद्रपाल प्रजापति बजरंगी को पार्टी से निकाल दिया है। दरअसल, महामंत्री इंद्रपाल प्रजापति बजरंगी पर पार्टी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी और सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद ने अपने लेटर में लिखा है कि ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्च पर अर्नगल टिप्पणी तथा सोशल मीडिया पर पार्टी का दुष्प्रचार करने पर पार्टी विरोधी गतिविधि मे आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है।’
इंद्रपाल ने X पर लिखा– “BJP से मैंने कुछ नहीं मांगा 18 साल। बीमार माताजी के बेहतर इलाज का झूठा आश्वासन मिला। पीड़ा व्यक्त की तो निष्कासन मिला”
उत्तर प्रदेश : BJP ने OBC मोर्चा के गाजियाबाद महामंत्री इंद्रपाल प्रजापति बजरंगी को पार्टी से निकाला।
इंद्रपाल ने X पर लिखा– “BJP से मैंने कुछ नहीं मांगा 18 साल। बीमार माताजी के बेहतर इलाज का झूठा आश्वासन मिला। पीड़ा व्यक्त की तो निष्कासन मिला” https://t.co/gNPdNDMsxs pic.twitter.com/5zn7pxTXF5
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 29, 2024
इंद्रपाल ने X पर लिखा कि ‘अपनी मां के इलाज के लिए गाजियाबाद MP का लेटर लेकर JP नड्डा के आवास पर गए BJP नेता को झांसा देकर लौटा दिया गया।’ ‘कार्यकर्ता आपके लिए समर्पित है, आप समर्पित नहीं हो कार्यकर्ता के लिए’
उन्होंने कहा कि 18 साल से मैनें बीजेपी से कुछ नहीं मांगा। बीमार माताजी के बेहतर इलाज का झूठा आश्वासन मिला। जब मैनें पीड़ा व्यक्त की तो मुझे पार्टी से निकाला दिया गया।

Facebook



