10th Board Exam Hijab Controversy: ‘हिजाब उतारों तभी मिलेगी एंट्री..’ मजहब की खातिर 4 छात्राओं ने छोड़ दी 10वीं बोर्ड परीक्षा, मचा बवाल
10th Board Exam Hijab Controversy: 'हिजाब उतारों तभी मिलेगी एंट्री..' मजहब की खातिर 4 छात्राओं ने छोड़ दी 10वीं बोर्ड परीक्षा, मचा बवाल
10th Board Exam Hijab Controversy| Photo Credit: IBC24 File Image
- एग्जाम सेंटर पर हिजाब उतारने को लेकर विवाद
- जौनपुर परीक्षा केंद्र पर अधिकारियों ने छात्राओं से हिजाब उतारने के लिए कहा
- 10वीं बोर्ड की परीक्षा दिए बिना 4 छात्राएं घर लौटीं
10th Board Exam Hijab Controversy: जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 4 छात्राएं 10वीं की परीक्षा देने से वंचित रह गई। इसके पीछे की वजह हैरान कर देने वाली है। जी हां, चारों छात्राएं जैसे ही परीक्षी देन केंद्र पहुंची उनसे अधिकारियों ने हिजाब उतारने के लिए कहा, लेकिन छात्राओं ने मना कर दिया और वापस लौट आईं। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
Read More: NIA Raid In Mohla-Manpur : BJP नेता बिरजू हत्याकांड मामले पर NIA की रेड, प्रदेश के इन 6 ठिकानों पर की छापेमारी, मिले कई अहम सबूत
10वीं बोर्ड की परीक्षा देने पहुंची थी छात्राएं
यह मामला खुदौली स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है, जहां मॉडर्न कान्वेंट स्कूल की छात्राएं बीते सोमवार को यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने पहुंची हुई थी। मुख्य गेट पर चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को अंदर भेजा जा रहा था। इसी दौरान परीक्षा केंद्र पर अधिकारियों द्वारा चारों छात्राओं से हिजाब उतारने के लिए कहा गया, फिर क्या था चारों छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी और केंद्र से बिना एग्जाम दिए ही वापस लौट आईं।
Read More: Tatibandh Chowk Accident: टाटीबंध चौक में तेज रफ्तार बस का कहर.. दूसरी बस को मारी जोरदार टक्कर, सड़क पर खड़े कई लोग भी चपेट में आए
अधिकारियों पर हिजाब उतारने का आरोप
आरोप है कि छात्राओं के हिजाब में पहुंचने पर जांच कर रहे अधिकारियों ने उनसे हिजाब उतारने को कहा। छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए हिजाब उतारने से इनकार कर दिया। प्रवेश न मिलने पर छात्राओं ने अभिभावकों को पूरी आपबीती सुनाई और बिना परीक्षा दिए वापस घर लौट गईं। अभिभावकों का आरोप है कि पहचान के लिए चेहरा खुला होने पर भी हिजाब हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। हिजाब न निकालने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। इससे बच्चियां परीक्षा से वंचित हो गईं।

Facebook



