जज ने की अंतरराष्ट्रीय नम्बर से फोन कॉल आने की शिकायत

जज ने की अंतरराष्ट्रीय नम्बर से फोन कॉल आने की शिकायत

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 04:01 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 04:01 PM IST

बरेली (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का 2022 में वीडियोग्राफी सर्वेक्षण कराने का आदेश पारित करने वाले न्यायाधीश ने उनके पास अंतरराष्ट्रीय नम्बर से फोन कॉल आने की शिकायत पुलिस से की है।

अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट- प्रथम) रवि कुमार दिवाकर ने दावा किया कि फोन कॉल नहीं उठाने के बावजूद उन्हें लगातार कॉल आ रहे हैं, जिससे उन्हें चिंता हो रही है। उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्र और जिला जज को पूरी घटना की जानकारी दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें इस संबंध में पत्र मिला है और साइबर प्रकोष्ठ से मामले की जांच करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

पत्र में न्यायाधीश दिवाकर ने कहा है कि 15 अप्रैल की रात पौने 10 बजे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से पहली फोन कॉल आयी थी। अंतरराष्ट्रीय कॉल होने के कारण उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। इसके बाद भी यह सिलसिला नहीं रुका और उनके पास कॉल आना जारी रहा।

उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय नंबर से उनके पास इसी तरह की कॉल आ चुकी हैं।

हाल ही में बरेली स्थानांतरित हुए दिवाकर ने कहा, ऐसी स्थिति में फोन नंबर के आधार पर कार्रवाई जरूरी है।

जज दिवाकर सख्त फैसले देने के लिए जाने जाते हैं। बरेली में उन्होंने आठ अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई थी। उन्होंने 2018 के बरेली दंगों के मामले में भी स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की थी और मास्टरमाइंड होने के आरोप में वरिष्ठ मौलवी मौलाना तौकीर रजा खां को तलब किया था। उन्हें शासन स्तर से सुरक्षा भी मिली है।

भाषा सं. सलीम

धीरज

धीरज