UP Kasganj accident: यूपी के कासगंज में 22 लोगों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुआ बड़ा हादसा

UP Kasganj accident: यूपी के कासगंज में 22 लोगों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुआ बड़ा हादसा

UP Kasganj accident: यूपी के कासगंज में 22 लोगों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुआ बड़ा हादसा
Modified Date: February 24, 2024 / 03:38 pm IST
Published Date: February 24, 2024 3:20 pm IST

24 people died in Kasganj: कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा हादसा सामने आया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 22 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। रियावगंज पटियाली मार्ग पर यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 54 लोग सवार थे, जो ​कि कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी ने कासगंज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं । और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

read more: Bijapur News: कर्मचारियों ने फिर उठाया सातवें वेतनमान का मुद्दा, मांगों को लेकर सीएम और मुख्य सचिव के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 ⁠

मृतकों के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये सहायता दिये जाने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कासगंज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में हुई सड़क दुर्घटना में एटा निवासी मृतकों के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये सहायता दिये जाने के निर्देश दिए हैं। गंभीर घायलों को तत्काल पचास हज़ार दिए जाने के निर्देश दिए हैं। सभी घायलों का समुचित निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिए हैं।

गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी थी। 15 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं अब तक कुल मृतकों में 09 महिलाएं व 08 बच्चे शामिल व 5 पुरुषों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

कासगंज, उत्तर प्रदेश: SP अपर्णा रजत कौशिक ने बताया, “थाना क्षेत्र पटियाली में ट्रॉली से कुछ श्रद्धालु जा रहे थे और उनकी ट्रॉली का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रॉली तालाब में गिर गई। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं और ग्रामीणों की सहायता से लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना में करीब 14 से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना है। घायलों का इलाज जारी है। टीम अभी सर्च ऑपरेशन चला रही है।”

read more: Bhopal News : CM का OSD बताकर ठगी करने वाले Arrest | ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर ठगे थे 20 लाख रुपए


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com