उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कश्यप समुदाय के नेता ने अनुसूचित जाति का दर्जा मांगा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कश्यप समुदाय के नेता ने अनुसूचित जाति का दर्जा मांगा

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 01:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 26 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने से पहले कश्यप एकता क्रांति मिशन ने ‘17 अत्यंत पिछड़ी जातियों’ को अनुसूचित जाति श्रेणी में शामिल करने की मांग की है।

कश्यप एकता क्रांति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कश्यप ने शामली जिला में शनिवार को समुदाय के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आरक्षण नहीं, तो वोट नहीं।’’

कश्यप ने समुदाय के लोगों से इस मुद्दे पर एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि 70 साल से अधिक समय हो गया है, केंद्र सरकार को हमारी मांग को पूरा करना चाहिए। ‘महापंचायत’ में समुदाय के कई नेता शामिल हुए थे।

भाषा सुरभि राजकुमार

राजकुमार