अपने रिश्तेदार के घर में मिली ‘अपहृत’ लड़की
अपने रिश्तेदार के घर में मिली 'अपहृत' लड़की
शाहजहांपुर (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से कार सवार बदमाशों द्वारा अगवा की गयी एक लड़की अपने एक रिश्तेदार के घर में पायी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि पुवाया थाना क्षेत्र के इटौली गांव की 14 वर्षीय एक लड़की के परिजन ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी थी कि गांव के पास पुवायां मार्ग पर वह साइकिल चला रही थी, तभी कार सवार बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया जिसके बाद पुलिस ने रात में ही रिपोर्ट दर्ज कर ली।
द्विवेदी ने बताया कि पुलिस की छह टीम बनायी गयी और जांच के दौरान पुलिस ने लड़की को लखीमपुर खीरी में अपनी बुआ के बेटे के साथ बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में नाबालिग लड़की ने कहा है कि उसका अपनी बुआ के बेटे से प्रेम प्रसंग है, इसीलिये वह घर से गयी थी।
द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
भाषा सं. सलीम राजकुमार
राजकुमार

Facebook



