यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट पर आया नया अपडेट, यहां से कर सकते है डाउनलोड
Latest update on UP Board 10th 12th Datesheet 2023: यूपी प्री-बोर्ड सिद्धांत परीक्षा 16 जनवरी और 20 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
Latest update on UP Board 10th 12th Datesheet 2023
Latest update on UP Board 10th 12th Datesheet 2023 : लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं डेटशीट जल्द जारी हो सकती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी करेगा। आधिकारिक रिपोर्ट्स के अनुसार, UPMSP कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 मार्च-अप्रैल के महीने में आयोजित की जाएगी।
Latest update on UP Board 10th 12th Datesheet 2023 : डेटशीट के लिए छात्र अपने स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं। यूपी बोर्ड ने कक्षा 10, 12 के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा और व्यावहारिक परीक्षा की तारीखें जारी की हैं। यूपी प्री-बोर्ड सिद्धांत परीक्षा 16 जनवरी और 20 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड
स्टेप 1– सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- यहां होम पेज पर यूपी बोर्ड परीक्षा समय-सारिणी से संबंधित टैब (जारी होने के बाद ही लिंक एक्टिव होगी) पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब नए पेज पर, ‘यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की डेट शीट 2023’ और ‘यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की डेट शीट 2023’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4- यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
स्टेप 5- अब डेटशीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्री बोर्ड की डेटशीट एक साथ जारी हुई है। ऐसे में उम्मीद है कि मुख्य परीक्षाओं की डेटशीट भी एक साथ ही जारी किए जाएंगे।

Facebook



