तेंदुए के हमले में दो बच्चों की मौत

तेंदुए के हमले में दो बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 10:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 18 जनवरी (भाषा) बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग स्थित मोतीपुर रेंज के दो अलग-अलग इलाकों में तेंदुए के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों के क्षत-विक्षत शव मंगलवार को बरामद किए।

वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मोतीपुर रेंज का रिक्खा पकड़िया दीवान गांव निवासी रामतेज (नौ) अपने घर के आंगन में खेल रहा था, तभी तेंदुआ उसे उठाकर जंगल में ले गया। ग्रामीणों एवं वन कर्मियों ने बच्चे की तलाश की, जिसके बाद मंगलवार को रामतेज के शरीर का निचला हिस्सा बरामद हुआ।

उन्होंने कहा कि दूसरी घटना मोतीपुर रेंज के मंगलपुरवा गांव की है, जहां चार वर्षीय आदित्य अपने मामा के घर आया था। वह सोमवार देर रात घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेंदुआ उसे उठाकर ले गया। काफी तलाश करने के बाद मंगलवार को जंगल के बीच उसका सिर बरामद हुआ है।

पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि मृत बच्चों के परिजनों को 10-10 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता दी गयी है। प्रशासन से पांच-पांच लाख रूपए मुआवजा दिलाने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद से चार दल तेंदुए की तलाश कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी