लोकसभा चुनाव : स्मृति ईरानी ने अमेठी से दाखिल किया नामांकन

लोकसभा चुनाव : स्मृति ईरानी ने अमेठी से दाखिल किया नामांकन

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 02:23 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 02:23 PM IST

अमेठी (उप्र), 29 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने सोमवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।

ईरानी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य नेताओं के साथ, पर्चा दाखिल करने से पहले गौरीगंज में भाजपा कार्यालय से एक रोड शो किया।

जिलाधिकारी के आदेश पर रोड शो को कलेक्ट्रेट से करीब 200 मीटर पहले ही रोक दिया गया, जहां से ईरानी पर्चा दाखिल करने गयीं। रोड शो में उत्तर प्रदेश के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और ईरानी के पति जुबिन ईरानी भी शामिल हुए।

स्मृति ईरानी ने पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराकर गांधी परिवार और कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी सीट जीती थी।

कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। हालांकि यहां पार्टीजनों का मानना है कि राहुल गांधी फिर से इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।

अमेठी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।

भाषा सं. सलीम

मनीषा

मनीषा