कौशांबी (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) जिले की करारी थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोपी एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को थाना करारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित रेहान उल्ला को किन्हाई नदी के पास से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक कारतूस, दो मोबाइल फोन, 24 पासपोर्ट, 6800 रुपये नकद और एक कार बरामद की। रेहान उल्लाह करारी थाना में दर्ज मुकदमा में वांछित था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रेहान उल्ला पर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान