भदोही (उप्र), 27 सितंबर (भाषा) भदोही से 16 साल की किशोरी का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ छह महीना तक दुष्कर्म करने के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया एवं लड़की को सकुशल बरामद किया । पुलिस ने यह जानकारी दी।
शहर कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि मोढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गत 25 मार्च को एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि उसकी 16 साल की बेटी 22 मार्च की दोपहर से गायब हुई।
पांडेय के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बेटी की तीन दिनों तक खोजबीन के दौरान पता चला कि पिपरीस पकरहता गांव का आशीष कुमार सरोज (21) उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आशीष के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
कोतवाली निरीक्षक के अनुसार पुलिस की टीम ने प्रयागराज जिले के संगम रेलवे स्टेशन के पास से शुक्रवार को किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक किशोरी की मेडिकल जांच कराई गई और शनिवार को उसका अदालत में बयान दर्ज कराया गया। जांच रिपोर्ट और बयान के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम की धारा जोड़कर आरोपी आशीष कुमार सरोज को विधिक कार्यवाही के तहत जेल भेजा गया।
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार