उत्तर प्रदेश में 19 वर्षीय पड़ोसी से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में 19 वर्षीय पड़ोसी से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 12 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के एक युवक को अपनी 19 वर्षीय पड़ोसी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार को हुई जब प्रिंस रावत (25) लड़की को एक कैफे में ले गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने कैफे में उससे बलात्कार किया।
प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के प्रेम संबंध थे और वे पड़ोसी थे।
पुलिस ने बताया कि लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



