पूर्व जिला पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी दे रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

पूर्व जिला पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी दे रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 2, 2022 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), दो मार्च (भाषा) उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी और 20 लाख रूपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने बुधवार को ‘भाषा’ को बताया कि गत 22 फरवरी को ग्राम खुशहालीपुर मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबूराम व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दिए जाने और 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला थाना बिहारीगढ़ मे दर्ज कराया गया था। तोमर ने बताया कि थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर सुन्दरपुर तिराहे से धमकी देने के आरोपी शोभाराम पुत्र निहाल सिंह को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव लालपवाला का रहने वाला है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आरोपी शोभाराम के कब्जे से पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबूराम को जान से मारने की धमकी संबंधी एक अन्य पत्र भी बरामद हुआ है। आरोपी को आज एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। भाषा सं.

प्रशांतप्रशांत