सहारनपुर में घर में सोए युवक की धारदार हथियार से हत्या

सहारनपुर में घर में सोए युवक की धारदार हथियार से हत्या

सहारनपुर में घर में सोए युवक की धारदार हथियार से हत्या
Modified Date: August 17, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: August 17, 2025 5:48 pm IST

सहारनपुर (उप्र) 17 अगस्त (भाषा) सहारनपुर जिले में नकुड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव सांपला बेगमपुर निवासी अंकित (25) का शव रविवार सुबह उसके घर में चारपाई से आधा लटका हुआ मिला।

जैन ने बताया कि शनिवार रात अंकित अपने चचेरे भाई अतुल के साथ घर की छत पर सोने गया था और रविवार तड़के करीब चार बजे अंकित का शव नीचे के कमरे में चारपाई से आधा नीचे लटका हुआ मिला।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अंकित की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था और कमरे के अंदर व बाहर खून बिखरा हुआ था।

अंकित के पिता अशोक ने जब अपने बेटे को इस हालत में देखा तो उन्होंने शोर मचाकर परिजनों और पड़ोसियों को इकट्ठा किया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि अंकित छत से नीचे कमरे में कैसे आया और किसने उसकी हत्या की।

अंकित के चचेरे भाई अतुल ने बताया कि रात एक बजे उससे बात करते हुए वह सो गया था और उसे कुछ पता नहीं चल पाया।

भाषा सं आनन्द

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में