मथुरा (उप्र), पांच अक्टूबर (भाषा) मथुरा जिला प्रशासन ने पिछले साल दीवाली पर हुईं घटनाओं के मद्देनजर इस बार नाबालिगों को पटाखे बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मथुरा के जिलाधिकारी (डीएम) शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि दुकानदारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी दुकान में विभिन्न प्रकार के ‘क्लोरेट’ मिश्रित पटाखों की सामग्री न रखें।
अधिकारियों के अनुसार दुकानदारों को पटाखों की बिक्री व रखरखाव को लेकर अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने, अग्निशमन की व्यवस्था करने और धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने आदि के संबंध में भी सलाह दी गई है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इस दिशा-निर्देश को उनके क्षेत्र में ठीक से लागू किया जाए।
पिछले वर्ष 12 नवंबर, 2023 को मथुरा शहर के बाहरी इलाके में दीवाली के लिए लगाए गए एक अस्थायी पटाखा बाजार में आग लगने से कम से कम 14 लोग घायल हो गए थे। राया के गोपाल बाग में लगी आग में सात दुकानें और 10 मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई थीं।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सभी बिजली कंपनियां आपसी तालमेल से काम करें : खट्टर
11 hours agoकेंद्र सरकार से एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान…
11 hours agoबरेली में दुकानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
11 hours ago