मथुरा: चिकित्सकों के बीच हिंसक झड़प की जांच के लिए समिति का गठन |

मथुरा: चिकित्सकों के बीच हिंसक झड़प की जांच के लिए समिति का गठन

मथुरा: चिकित्सकों के बीच हिंसक झड़प की जांच के लिए समिति का गठन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : October 5, 2021/11:07 pm IST

मथुरा, पांच अक्टूबर (भाषा) मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर डॉक्टरों के बीच हुई हिंसा की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) रचना गुप्ता ने कहा, ‘‘समिति में एसीएमओ डॉ. पी के गुप्ता, एसीएमओ डॉ. दिलीप कुमार और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी डी गौतम शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा कि समिति को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि तीन सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों के बीच सीएमओ कार्यालय के बाहर हुई झड़प का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

गुप्ता ने कहा कि जब डॉक्टरों के बीच झगड़ा हुआ तो वह वहां मौजूद नहीं थीं।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)