‘मुझको राधाजी माफ करना’..! बरसाने में कथावाचक प्रदीप मिश्रा पर हावी हुई भीड़, हो गई हालत खराब, लोगों ने कहा- ‘कान पकड़ो नहीं तो..’
Crowd overpowered story teller Pradeep Mishra in Barsana!प्रदीप मिश्रा के साथ बदसलूकी की गई और साथ ही गमछा और कुर्ता पकड़ लिया
Misbehavior with Pradeep Mishra
Misbehavior with Pradeep Mishra : मथुरा। राधारानी को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ने के बाद प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा बरसाना स्थित राधारानी मंदिर पहुंचे और उन्होंने राधा-रानी को दंडवत प्रणाम कर माफ़ी मांगी है। माफ़ी मांगने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, बृजवासियों के प्रेम की वजह से मई बरसाना आया हूं। जैसे ही प्रदीप मिश्रा राधारानी के मंदिर से बाहर निकले उपस्थित भीड़ ने कथावाचक को चारों ओर से घेर लिया।
Misbehavior with Pradeep Mishra : पं. प्रदीप मिश्रा का कहना है कि मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं। मैं लाडली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा सभा से निवेदन है कि कोई किसी को अपशब्द नहीं कहे केवल राधे-राधे और महादेव कहें। तो वहीं बरसानावासियों ने भी प्रदीप मिश्रा को आईना दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रदीप मिश्रा के साथ बदसलूकी की गई और साथ ही गमछा और कुर्ता पकड़ लिया। लोगों ने कहा कि कान पकड़कर सभी के सामने माफी मांगो।
यह पब्लिक है भाई .. सिर पर चढ़ाती है तो उतार भी देती है… राधारानी पर टिप्पणी, फिर रगड़ी नाक और इसके बाद भी पंडित प्रदीप मिश्रा से ऐसा हुआ व्यवहार #pradeepmishra #radharani #varshana @PradipMishraJi pic.twitter.com/ZvlmClYjt2
— Brijesh Chouksey (@ChoukseyBrijesh) June 29, 2024
प्रेमानंद महाराज हुए थे नाराज
बता दें कि राधारानी पर की गई टिप्पणी पर प्रेमानंद महाराज ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा को खरी खोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि शास्त्रों का ज्ञान नहीं है। प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वह कह रहे थे कि ऐसे लोगों से भागवत कथा नहीं सुननी चाहिए। इससे नरक की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि जिनकी वाणी से प्रभु की यश की बात सुनने को मिले, उन्हीं से कथा श्रवण करें। बिना जानें ब्रह्म तत्व के बारे में न बोले। भोली भाली किशोरी के बारे में ऐसी बात न करें। तुम्हारा सर्वनाश हो जाएगा। श्रीजी के बारे में होश में बोलना। तुम्हारा राधा को अभी जानते कहां हो।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कही थी ये बात
प्रदीप मिश्रा ये भी कहा था बरसाना उनका पैतृक गांव नहीं है। बरसाना में राधारानी के पिता की कचहरी लगती थी। जिसमें राधारानी अपने पिता के साथ वर्ष में एक बार आती थीं। उनके इस कथन को लेकर ब्रज के साधु और संतों में आक्रोश पनपा था। पिछले दिनों महापंचायत कर उनके ब्रज चौरासी कोस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया। शनिवार को करीब दो बजे प्रदीप मिश्रा राधारानी से माफी मांगने उनके मंदिर पहुंचे हैं।

Facebook



