गरीबों को मुफ्त राशन देने के मुद्दे पर मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा

गरीबों को मुफ्त राशन देने के मुद्दे पर मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 11:08 AM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 11:08 AM IST

लखनऊ, 16 मई (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि वह जनता के कर के धन से गरीबों को दिए जा रहे मुफ्त राशन का श्रेय ले रही है।

मायावती ने ‘एक्स’ पर कहा, ”देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एण्ड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है।”

उन्होंने कहा, ”लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं, बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिये गये टैक्स का ही धन है। अतः इसके बदले वोट मांगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय है।”

भाषा जफर वैभव

वैभव