मेरठ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की गोली मारकर हत्या

मेरठ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की गोली मारकर हत्या

मेरठ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की गोली मारकर हत्या
Modified Date: January 22, 2024 / 02:05 pm IST
Published Date: January 22, 2024 2:05 pm IST

मेरठ (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) मेरठ के ग्रामीण इलाके में सोमवार को कथित रूप से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना जिले के फलावदा कस्बे में आज सुबह हुई। तब पेंठ बाजार में युवती मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जा रही थी। बताया जाता है कि गांव के ही एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी युवक ने जेब से तमंचा निकाल कर उसे गोली मार दी और भाग गया।

घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। खून से लथपथ युवती ने अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश ठाकुर ने बताया कि मृत युवती की पहचान सोफिया (18) के रूप में हुई और आरोपी का नाम फरहान है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल गठित किया गया है।

इस बीच, घटना को लेकर इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है । आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने फलावदा महलका मार्ग अवरुद्ध कर दिया। सूचना पा कर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए।

भाषा सं आनन्द नरेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में