लाल किले के पास हुए विस्फोट में मेरठ के युवक की भी मौत, अंत्येष्टि को लेकर परिवार में विवाद

लाल किले के पास हुए विस्फोट में मेरठ के युवक की भी मौत, अंत्येष्टि को लेकर परिवार में विवाद

लाल किले के पास हुए विस्फोट में मेरठ के युवक की भी मौत, अंत्येष्टि को लेकर परिवार में विवाद
Modified Date: November 11, 2025 / 07:06 pm IST
Published Date: November 11, 2025 7:06 pm IST

मेरठ (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) दिल्ली में हुए धमाके में मेरठ के लोहियानगर निवासी मोहसिन (32) नामक युवक की भी मौत हो गई। उसे सुपुर्द—ए—खाक करने को लेकर उसकी पत्नी और पिता के बीच विवाद हो गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को मेरठ से दिल्ली भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मेरठ के लोहिया नगर का निवासी मोहसिन करीब दो साल पहले रोजी-रोटी की तलाश में परिवार के साथ दिल्ली गया था और वहां ई-रिक्शा चलाकर जीवनयापन कर रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम जब वह लाल किला क्षेत्र में सवारियां लेकर गया था, तभी हुए बम विस्फोट की चपेट में आ गया और इस घटना में मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जब शव मेरठ लाया गया तो उसके अंतिम संस्कार को लेकर एक नया विवाद पैदा हो गया। सूत्रों ने बताया कि मोहसिन की पत्नी सुल्ताना का कहना था कि दो साल से उसका परिवार दिल्ली में रह रहा है, वहीं उनका घर और बच्चों का भविष्य है, इसलिए पति को वहीं दफनाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि दूसरी ओर, मोहसिन के पिता और भाइयों ने आग्रह किया कि बेटे को उसकी जन्मभूमि मेरठ में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाए। सूत्रों ने बताया देखते ही देखते विवाद बढ़ गया।

 ⁠

लोहिया नगर थाना प्रभारी योगेश चन्द्र ने ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया कि स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया और आपसी सहमति से अंतिम संस्कार का फैसला लेने की अपील की।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान कुछ लोगों ने जनाजे को उठवाने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रोक दिया। उन्होंने बताया कि काफी देर समझाने बुझाने के बाद अंततः मोहसिन की पत्नी सुल्ताना शव को अपने साथ दिल्ली ले गईं, जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

भाषा सं. सलीम अमित

अमित


लेखक के बारे में