बलिया नगर पालिका परिषद के अधिकारी से दुर्व्यवहार के आरोप में सभासद गिरफ्तार |

बलिया नगर पालिका परिषद के अधिकारी से दुर्व्यवहार के आरोप में सभासद गिरफ्तार

बलिया नगर पालिका परिषद के अधिकारी से दुर्व्यवहार के आरोप में सभासद गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : December 3, 2021/12:19 pm IST

बलिया (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) बलिया नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से दुर्व्यवहार और उन पर चूना फेंकने के मामले में पुलिस ने एक सभासद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय में ददरी मेला स्थल पर बने बलिया नगर पालिका परिषद के अस्थायी कार्यालय में बृहस्पतिवार को अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा अपने दायित्वों का पालन कर रहे थे, तभी पालिका परिषद के वार्ड नंबर-16 के सभासद विकास कुमार पांडेय वहां पहुंचे और उन्होंने अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए उन्हें भ्रष्टाचार का प्रमाणपत्र देने के साथ उन्हें माला पहनाई व उनके चेहरे पर चूना फेंक दिया।

बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा की शिकायत पर बृहस्पतिवार देर रात सभासद विकास कुमार पांडेय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस ने सभासद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)