लॉरेंस गिरोह के नाम पर व्यापारी से 50 लाख रु मांगने के आरोप में नाबालिग बेंगलुरु से पकड़ा गया
लॉरेंस गिरोह के नाम पर व्यापारी से 50 लाख रु मांगने के आरोप में नाबालिग बेंगलुरु से पकड़ा गया
शाहजहांपुर (उप्र), पांच नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले की पुलिस ने एक व्यापारी से खुद को लारेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर कथित रूप से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले एक नाबालिग लड़के को बेंगलुरु से हिरासत में लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, 15 वर्षीय नाबालिग बेंगलुरु में पोहा की ठेली लगाता है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना निगोही क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी रणजीत सिंह ने 31 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि ओम सिंह नामक फेसबुक खाते से ‘मैसेंजर’ पर कॉल करके कहा गया कि वह लॉरेंस गिरोह से बोल रहा है और “50 लाख रुपये भेज दो, अन्यथा तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी।”
द्विवेदी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने मामले में तीन टीमें गठित कीं और फेसबुक खाते की लोकेशन देखने के बाद कर्नाटक के बेंगलुरु तथा फतेहपुर जिले के लिए टीमें रवाना की गई।
उन्होंने बताया, “हमारे विशेष अभियान समूह (एसओजी) के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बेंगलुरु से 15 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लिया जो वहां पर पोहा की ठेली लगाता था।”
अधिकारी ने बताया कि नाबालिग मूल रूप से फतेहपुर जिले का रहने वाला है और बेंगलुरु में एक रिश्तेदार के साथ रहता है।
एसपी ने बताया कि आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह फेसबुक पर ज्यादातर रील देखता है और वह लॉरेंस गिरोह का सदस्य नहीं है।
पुलिस ने आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान

Facebook



