कौशांबी में नाबालिग गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार

कौशांबी में नाबालिग गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार

कौशांबी में नाबालिग गर्भवती, आरोपी  गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: August 8, 2022 7:33 pm IST

कौशांबी (उप्र) आठ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी के साथ कथित रूप से गांव के ही युवक द्वारा बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने तथा किशोरी के गर्भवती हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शिव मूरत (40) पर गांव की ही एक नाबालिग किशोरी ने बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने तथा इसके फलस्वरूप गर्भवती हो जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर रविवार को चरवा थाने में संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया और आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में