Heat wave : चुनाव ड्यूटी पर आए 5 होमगार्ड की लू लगने से मौत, 16 का इलाज जारी

5 home guards died due to heat stroke: भीषण गर्मी और लू की वजह से चुनावी ड्यूटी के लिए बाहर के जिलों से आए 5 होमगार्ड की मौत गई है। जबकि 16 होमगार्ड को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

Heat wave : चुनाव ड्यूटी पर आए 5 होमगार्ड की लू लगने से मौत, 16 का इलाज जारी
Modified Date: May 31, 2024 / 06:00 pm IST
Published Date: May 31, 2024 5:59 pm IST

5 home guards died due to heat stroke in mirzapur up: मिर्ज़ापुर : उत्तरप्रदेश समेत देश की गई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है। इसी बीच मिर्जापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर भीषण गर्मी और लू की वजह से चुनावी ड्यूटी के लिए बाहर के जिलों से आए 5 होमगार्ड की मौत गई है। जबकि 16 होमगार्ड को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

Heat wave in up: हम आपको बता दें कि आगामी 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न जिलों से यह होमगार्ड चुनावी ड्यूटी के लिए आए थे। मृतक जवान पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पॉलिटेक्निक मैदान में पहुचे थे। बीमार होने के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां पाँच होमगार्ड की मौत हो गई है।

read more:  Bhatapara: 4 मंदिरों में तोड़फोड़ पर अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम |

 ⁠

अयोध्या जिले मेंतीन दिनों में 15 लोगों की मौत

इस खबर से जहां प्रशासन में हड़कंप मचा है। वहीं अब इतनी भीषण गर्मी में चुनाव कराने के फैसले पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दें कि इस बार ढेड़ महीने से अधिक समय से देश में चुनाव कराए जा रहे हैं, वहीं यूपी एक ऐसा राज्य रहा है जहां पूरे के पूरे सातों चरण में चुनाव कराए गए हैं। इतनी लंबी अवधि तक चुनाव कराए जाने के फैसले पर भी अब लोग सवाल उठा रहे हैं ।

बता दें कि इसके पहले भी खबर आयी थी जहां अकेले अयोध्या जिले में लू के चलते महज तीन दिनों में 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

read more: Third Grade Teacher Bharti: शिक्षक भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब जल्द होगी थर्ड ग्रेड टीचर्स की भर्ती, हाईकोर्ट ने हटाई रोक

पारा हुआ 48.8 डिग्री के पार

बुंदेलखंड के जालौन जिले में गर्मी का भीषण सितम जारी है। यहां पर पारा हुआ 48.8 डिग्री के पार हो गया है। ट्रांसफार्मर भी पानी मांग रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली की सप्लाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ट्रांसफार्मरों को पानी से ठंडा किया जा रहा है। साथ ही उनपर पंखे और कूलर भी लगाए जा रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com