बलिया में फौजी बेटे की मौत की सूचना पर मां ने की आत्महत्या

बलिया में फौजी बेटे की मौत की सूचना पर मां ने की आत्महत्या

बलिया में फौजी बेटे की मौत की सूचना पर मां ने की आत्महत्या
Modified Date: October 3, 2025 / 05:04 pm IST
Published Date: October 3, 2025 5:04 pm IST

बलिया (उप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में अपने फौजी बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद एक महिला ने कथित रूप से फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव निवासी बसंती देवी (60) ने बृहस्पतिवार रात्रि अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

फेफना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विश्वदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध महिला का शव कमरे में फंदे से लटका पाया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलने पर फेफना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

उन्होंने बताया कि महिला का इकलौता बेटा मनोहर पांडेय सेना में तैनात था, जिसकी ब्रेन ट्यूमर से बृहस्पतिवार को मौत हो गई।

उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि बेटे की मौत की सूचना मिलने पर बसंती देवी को गहरा सदमा पहुंचा और उन्होंने आत्महत्या कर ली। बसंती देवी के पति शारदानंद पांडेय की पहले ही मौत हो चुकी है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में