मर गई मां की ममता! कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों को खिलाया जहर, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम
Mother's love is dead! Kalyugi mother fed poison to her three children
Actor Harish Pangan passed away
मुजफ्फरनगर : शामली जिले में कैराना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कथित रूप से जहर देकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शामली के कैराना थाना क्षेत्र के पंजीठ गांव निवासी मुरसलीन की पत्नी ने बुधवार को पारिवारिक कलह के चलते अपने तीन बच्चों शाद (आठ), मिस्बाह (चार) और मंतशा (दो) को कथित तौर पर दूध में जहर देकर मार डाला। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पी के त्यागी ने बताया कि शाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिस्बाह और मंतशा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई, जब मुरसलीन दिल्ली में था। पुलिस ने जांच के लिये दूध का बर्तन जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चलेगी।

Facebook



