krishna janmashtami 2023 : सांसद रवि किशन ने देशवासियों को दी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई, राज्य के लोगों के लिए कही ये बात
सांसद रवि किशन ने देशवासियों को दी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई:MP Ravi Kishan congratulated the countrymen on Krishna Janmashtami
MP Ravi Kishan congratulated the countrymen on Janmashtami
MP Ravi Kishan congratulated the countrymen on Janmashtami : गोरखपुर। पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम दिखाई दे रही है। भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों को फूल मालाओं से सजाया गया है। तो वहीं यूपी गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राज्य एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सांसद ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा में त्योहारों की एक लंबी श्रृंखला है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत और विविधता में एकता का प्रतीक है।
read more : Bhopal News: मिर्ची बाबा को मिली बड़ी राहत, जेल से हुए बरी, कोर्ट को नहीं मिले कोई सबूत
MP Ravi Kishan congratulated the countrymen on Janmashtami : सांसद ने कहा कि हर वर्ष भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लोग जन्माष्टमी के त्योहार के रूप में पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार धूमधाम से मनाते है। इस अवसर पर लोग भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और उनके कर्मयोग की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं। अपनी सुख, समृद्धि और सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं। साथ ही उन्होंने ये विश्वास जताया है कि यह त्योहार राज्य में सामाजिक सद्भाव, प्रेम और उत्साह के माहौल को और मजबूत करेगा तथा यह देश, प्रदेश एक खुशहाल, समृद्ध और विकसित राज्य बनेगा।

Facebook



