मुजफ्फरनगर में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों के शव फंदे से लटके मिले
मुजफ्फरनगर में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों के शव फंदे से लटके मिले
मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों के शव फंदे से लटके मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के खुसरोपुर गांव में बुधवार से लापता अभिषेक (22) का शव एक पेड़ से लटका मिला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में मोहित कुमार (28) अपने घर की छत से फंदे से लटका मिला।
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र प्रभारी राजू कुमार साब ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला कि मोहित ने अपनी पत्नी सुमन के साथ घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या कर ली।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद सुमन काम पर चली गई थी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना

Facebook



