मुजफ्फरनगर में मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 23 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के पास से 70 लाख रुपये मूल्य का 850 किलोग्राम से अधिक डोडा पोस्त (एक तरह का मादक पदार्थ) और 10 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मादक पदार्थ तस्करों द्वारा उत्तराखंड से नशीले पदार्थ ले जाने की सूचना के आधार पर पुरकाजी थाना क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को छापेमारी के दौरान एक आरोपी जयदेव को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा संदिग्ध बबली भाग गया।’’
एसएसपी के अनुसार गिरोह हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय रूप से संलिप्त है।
कुमार ने कहा, ‘‘बरामद किए गए डोडा पोस्ट की कुल मात्रा 851.63 किलोग्राम है और इसका अनुमानित मूल्य लगभग 70 लाख रुपये है। हमने गिरफ्तार आरोपी से 10 लाख से अधिक की नकदी भी बरामद की है।’’
पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए, एसएसपी ने उनके सराहनीय कार्य के लिए 25,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की।
भाषा सं जफर खारी
खारी

Facebook



