उप्र : मुजफ्फरनगर में अंतरधार्मिक विवाह को लेकर अलग-अलग समुदायों के बीच हिंसक झड़प

उप्र : मुजफ्फरनगर में अंतरधार्मिक विवाह को लेकर अलग-अलग समुदायों के बीच हिंसक झड़प

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 10:18 PM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 10:18 PM IST

मुजफ्फरनगर, 11 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को कथित तौर पर एक अंतरधार्मिक विवाह को लेकर अलग-अलग समुदायों के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद तनाव फैल गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में सूरज (26) नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने बताया कि मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें तीन आरोपियों नदीम, नसीम और वकार के नाम शामिल हैं। उनमें से एक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और बाकी संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।

पुलिस के अनुसार लगभग एक साल पहले सूरज ने दूसरे समुदाय की एक महिला से शादी की थी और वह हाल ही में गांव लौटा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंतरधार्मिक विवाह से उपजी पुरानी रंजिश के चलते लड़की के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर सूरज पर लाठी-डंडों से हमला किया। सूरज को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

जिला प्रशासन ने आगे किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है। एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है और बाकी आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत