उप्र : पशु के हमले में नवजात शिशु की मौत

उप्र : पशु के हमले में नवजात शिशु की मौत

उप्र : पशु के हमले में नवजात शिशु की मौत
Modified Date: October 7, 2025 / 12:01 pm IST
Published Date: October 7, 2025 12:01 pm IST

बलिया (उप्र), सात अक्टूबर (भाषा) जिला अस्पताल परिसर में किसी पशु के हमले में एक नवजात शिशु की कथित रूप से मौत का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. यादव ने मंगलवार को बताया कि रविवार की रात एक अविवाहित युवती पेट में दर्द का इलाज कराने के लिए अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में आई और अस्पताल परिसर के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया।

यादव ने बताया कि युवती ने नवजात शिशु को अस्पताल परिसर के एक निर्जन स्थान पर छोड़ा और चली गई। उन्होंने बताया कि जब तक परिसर के सुरक्षा कर्मियों की नजर नवजात शिशु पर पड़ी, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार, नवजात शिशु के हाथ और पैरों पर किसी जानवर के हमले के निशान मिले हैं।

कोतवाली प्रभारी, क्षितिज त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा जफर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में