नीतीश कटारा हत्याकांड में सजा पूरी कर लौटे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
नीतीश कटारा हत्याकांड में सजा पूरी कर लौटे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
कुशीनगर (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काटने के बाद हाल में रिहा हुए एक व्यक्ति की तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कुशीनगर जिले के चौराखास थाना क्षेत्र के तरुअनवां गांव के टोला कुंभिया निवासी सुखदेव यादव उर्फ पहलवान (55) की मंगलवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
उसने बताया कि यादव अपने साथियों विजय गुप्ता और भगवत सिंह के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था, जब वे फाजिलनगर स्थित बघौचघाट मोड़ के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में सुखदेव यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उसने बताया कि टक्कर मारने वाली जीप को कब्जे में ले लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।
सुखदेव यादव चार माह पूर्व ही नीतीश कटारा हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पूरी कर जेल से रिहा हुआ था।
भाषा सं सलीम खारी
खारी

Facebook



